राजाजी हुआ सैलानियों से गुलजार, पांच माह की वार्षिक बंदी के बाद सभी पर्यटन गेट खुले

    379
    0

    स्वरुप पुरी /सुनील पाल 

    अपने वन्यजीव संरक्षण व संवर्धन के लिए विख्यात राजाजी टाइगर रिजर्व के सभी गेट आज से सैलानियों के लिए खोल दिए गए। राजाजी की चीला रेंज में पार्क निदेशक कोको रोजो ने फीता काट इस सीजन की शुरुआत की। पार्क की चीला रेंज में सबसे अधिक सैलानी देश विदेश से पंहुचते है। यह रेंज अपने बाघो के लिए विख्यात है। इस अवसर पर वन्यजीव प्रतिपालक सरिता भट्ट, चीला रेंजर एस एस रावत, गोहरी रेंजर राजेश जोशी, मेघपाल सिँह व अन्य वनकर्मी उपस्थित रहे। वहीं पार्क की हरिद्वार रेंज के रानीपुर गेट को भी पूजा अर्चना के बाद खोल दिया गया है। यह क्षेत्र गुलदारो के लिए विख्यात है। रेंज अधिकारी बीडी तीवारी व गणेश बहुगुणा अन्य वन कर्मियों सैलानियों को सफारी पर रवाना किया।

    मोतीचूर गेट पर सैलानियों का स्वागत करते रेंज अधिकारी महेश सेमवाल।

    मोतीचूर में सैलानियों का जमावड़ा, विधिविधान से हुई पूजा अर्चना

    मोतीचूर रेंज में भी पंडित मुकेश भट्ट द्वारा विधिवत पूजा अर्चना की गयी। वन्यजीव प्रतिपालक हरीश नेगी, रेंज अधिकारी महेश सेमवाल ने फीता काट सैलानियों को सफारी के लिए रवाना किया। सुबह से ही यहां सैलानियों का जमावड़ा लगा रहा। पार्क का यह छेत्र बाघो के ट्रांसलोकेशन व जंगली गजराजो के बड़े बड़े झुंडो के लिए विख्यात है। वहीं पहले दिन ही हर गेट पर भारी भीड़ नजर आयी।

    रानीपुर गेट को खोलते हरिद्वार रेंज के अधिकारी।

    पहले दिन गेट पर स्थिति……….

    चीला रेंज.. 40 गाड़ियों के माध्यम से 152 पर्यटको, जिसमे आठ विदेशी नागरिक भी थे ने पार्क की सैर की।

     जिनसे 35850 रूपये का राजस्व भी प्राप्त हुआ।

    मोतीचूर रेंज में 24 गाड़ियों के माध्यम से 22950 रूपये का राजस्व प्राप्त किया गया।

    रानीपुर गेट में पांच सफारी वाहनो के माध्यम से सैलानियों ने सफारी की।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here