Home उत्तराखंड तीन पानी कॉरिडोर में चलाया गया सफाई अभियान, कूड़ा फेकने वालों के...

तीन पानी कॉरिडोर में चलाया गया सफाई अभियान, कूड़ा फेकने वालों के खिलाफ होंगी कठोर कारवाही

121
0

स्वरुप पुरी /सुनील पाल 

राजाजी टाइगर रिजर्व की मोतीचूर रेंज द्वारा हरिद्वार-देहरादून राजमार्ग पर छिद्दरवाला के समीप तीन पानी कॉरिडोर में स्वच्छता अभियान चलाया गया। राजा जी टाइगर रिजर्व के निदेशक कोको रोसे के निर्देश पर कॉरिडोर क्षेत्र में सफाई अभियान चलाया गया। इस अभियान में मोतीचूर रेंज के वनकर्मियों के साथ साथ अतुल्य फाउंडेशन, ग्रीन अर्थ वेस्ट मैनेजमेंट, रॉबस्ट फाउंडेशन और ग्राफिक एरा देहरादून के छात्र-छात्राओं का विशेष सहयोग रहा।

इस दौरान कई क्विंटल कूड़ा एकत्रित कर उसे कूड़ा डंपिंग जोन में भिजवाया गया। जिसमें खांड गांव ग्राम पंचायत के निवर्तमान ग्राम प्रधान शंकर दयाल धनै द्वारा ट्रैक्टर ट्राली की व्यवस्था की गई। मोतीचूर वन क्षेत्राधिकारी महेश सेमवाल ने बताया कि तीन पानी राजाजी टाइगर रिजर्व के कॉरिडोर क्षेत्र में घरों और प्रतिष्ठानों का कूड़ा फेंका जा रहा है। पूर्व मे कई लोगो के खिलाफ कठोर कारवाही कर जुर्माना भी वसूला गया था।

मगर उसके बावजूद भी जंगलो मे कूड़ा फेका जा रहा है जिससे वन्यजीवों को खतरा उत्पन्न हो रहा है। उन्होंने कहा कि कूड़ा फेंकने वालो को चिन्हित कर वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत कारवाही की जाएगी। इसके साथ ही अगले कुछ दिनों तक इस अभियान को जारी रख लोगो को जागरूक भी किया जाएगा। अभियान मे शामिल बच्चो को वन्यजीव प्रतिपालक सरिता भट्ट ने प्रसस्ती पत्र देकर पुरस्कृत किया।

वहीं इस अभियान मे शामिल दिनेश डूंगरीयल, एसपी जखमोला, अनिल कुमार, मनोज चौहान, आशीष गौर, प्रशांत रावत, युसूफ, उपेंद्र, रंजीत रावत, कृष्णा, राजीव, ताज़वीर नेगी सहित अन्य सामाजिक कार्यकर्ताओ की सराहना भी की गयी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here