हरिद्वार – सोमवती अमावस्या पर गंगा स्नान का खास महत्व है। धर्मनगरी हरिद्वार में सोमवती अमावस्या स्नान के मौके पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। दूर-दूर से श्रद्धालु हर की पैड़ी पर आस्था की डुबकी लगाने के लिए पहुंच रहे हैं। सुबह 4 बजे से गंगा स्नान करने वालों की भीड़ हर की पैड़ी पर जुटनी शुरू हो गई। पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। पूरे मेला क्षेत्र को 14 जोन 39 सेक्टर मे बाटा गया है। ट्रैफिक जाम से बचने के लिए भी रूट डायवर्ट प्लान लागू किया गया है। साथ ही शहर में भारी वाहनों के प्रवेश पर भी रोक लगाई गई है।
मान्यता है कि अमावस्या के दिन गंगा व अन्य पवित्र नदियों में स्नान करने से कई यज्ञों के बराबर पुण्य की प्राप्ति होती है और घर परिवार में सुख-समृद्धि बनी रहती है। यही वजह है की आज के दिन लाखो की संख्या मे श्रद्धांलु गंगा मे आस्था की डुबकी लगाते है।
क्या कहते है तीर्थ पुरोहित —-