Home उत्तराखंड गजराजों को पसंद आ रहा है आबादी क्षेत्रों का भ्रमण, कोर्ट परिसर...

गजराजों को पसंद आ रहा है आबादी क्षेत्रों का भ्रमण, कोर्ट परिसर के बाद अब 84 कुटी दर्शन को पहुंचे गजराज

293
0

स्वरूप पुरी/सुनील पाल

शीत ऋतु के बढ़ते ही अब गजराजों का आबादी क्षेत्र में आने का क्रम लगातार शुरू हो गया है। हरिद्वार हो या ऋषिकेश हर रोज कहीं ना कहीं आबादी क्षेत्र में विशाल गजराजों की दस्तक वन कर्मियों के लिए एक कठिन चुनौती पेश कर रही है । बीते दिनों हरिद्वार के रोशनाबाद स्थित कलेक्ट्रेट व कोर्ट परिसर में एक विशालकाय गजराज ने जमकर उत्पात मचाया था , जिसे कड़ी मशक्कत के बाद वन कर्मियों ने जंगल मे खदेड़ा दिया था। अब वन्ही गुरुवार की देर शाम एक बार फिर लक्षमण झूला क्षेत्र में स्तिथ 84 कुटी में एक भीमकाय हाथी घुस आया। 84 कुटी एक टूरिस्ट डेस्टिनेशन है ,जिस वजह से यहां पर अक्सर देसी विदेशी सैलानियों की चहल-पहल बनी रहती है। देर शाम गजराज के कैंपस में आते ही हड़कम्प मच गया । यह गजराज यहां स्थित बांस के लालच में दीवार तोड़ भीतर घुस आया, काफी देर तक यह 84 कुटी में बना रहा । वन कर्मियों ने आखिरकार कड़ी मशक्कत के बाद इसे 84 कुटी कैंपस से बाहर निकाल दिया। 

“हमारे द्वारा लगातार इस क्षेत्र में पेट्रोलिंग की जा रही है, यह हाथी इस क्षेत्र में काफी लंबे समय से मौजूद है, गुरुवार देर शाम यह 84 कुटी के कैंपस में प्रवेश कर गया था, जिसे सुरक्षित तरीके से बाहर कर दिया गया।”

राजेश जोशी, वनक्षेत्राधिकारी, गोहरी रेंज राजाजी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here