Home उत्तराखंड आस्था के अनोखे रंग, शरीर पर 251 शहीदों के नाम, कांवड़ यात्रा...

आस्था के अनोखे रंग, शरीर पर 251 शहीदों के नाम, कांवड़ यात्रा में अनोखे शिवभक्त की अनोखी दांस्ता

462
0

स्वरूप पूरी/ सुनिल पाल

हरिद्वार -धर्म व आस्था के विविध रंग व नजारे देखने हो तो इन दिनों चले आइए हरिद्धार। हरिद्वार व ऋषिकेश की हर गली व सड़क भगवा रंग से सरोबार है तो नजारे ओर भी खूबसूरत। कांवड़ यात्रा में एक ओर जंहा खूबसूरत कांवरे मन मोह रही है तो वन्ही दूसरी ओर कुछ शिवभक्त इस भीड़ में अलग ही नजर आ रहे है। ऐसा ही एक शिवभक्त चर्चा में बना हुआ है। नाम है विजय हिंदुस्तानी । जनाब फौजी तो नही मगर भारतीय फ़ौज के प्रति जो समर्पण भाव इनमें है वो शायद बहुतों में न हो। विजय शामली उत्तरप्रदेश के रहने वाले है और अब किसी भी फौजी को शहीद होता नही देखना चाहते। यही वजह है कि 251 शहीद फौजियों के नाम अपने शरीर मे गुदवा कर भोले बाबा के दरबार मे अपनी मन्नत ले कर पँहुचे है। प्राथना है कि अब सरहद पर कोई भी जवान शहीद न हो। विजय ने शरीर पर 251 टैटू गुदवाने के साथ ही 51 छोटे तिरंगे भी पिन से गोद कर शरीर पर चिपकाए है।

” बॉर्डर पर सैनिक हमारी रक्षा करते हैं, मैंने भगवान भोले शंकर से सैनिकों की रक्षा के लिए यह कावर उठाई है ताकि बॉर्डर पर कोई सैनिक शहीद ना हो सके और हमारा देश निरंतर प्रगति की ओर बढ़ता रहे।

विजय हिंदुस्तानी, कांवड़िया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here