गिरीश खडायत, दिल्ली
लोकसभा चुनाव के मद्देनज़र बीजेपी लगातार तैयारी कर रही है। बैठकों के जरिए रणनीति बनाई जा रही है और उसे अमली जामा पहनाने के लिए जमीनी स्तर पर भी काम शुरू कर दिया गया है। इस पूरी कवायद के बीच प्रधानमंत्री मोदी भी मॉनिटरिंग कर रहे हैं। पीएम आज उत्तराखंड के आठों सांसदों यानि 5 लोकसभा और 3 राज्यसभा के मेंबर्स से मिलेंगे। इस मीटिंग में सांसदों को भविष्य का होमवर्क दिया जाएगा। पीएम इन दिनों बारी-बारी सभी राज्यों के NDA सांसदों से मिल रहे हैं। जिसमें आज उत्तराखंड का भी नंबर है। उत्तराखंड के अलावा आज बिहार, दिल्ली, हिमाचल, हरियाणा, चंडीगढ़ पंजाब, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के 63 NDA सांसदों की क्लास लेंगे। प्रधानमंत्री का फोकस 2024 चुनाव है और वो हर सांसद से मुलाकात कर उनके रिपोर्ट कार्ड के आधार पर आगे के लिए रोडमैप बता रहे हैं। सांसदों को क्या करना है? कैसे करना है और जीत को लेकर क्या तैयारी करनी है ये सभी बातें पीएम लगातार बता रहें है।
क्या है मुलाकात का प्लान?
मोदी से मुलाकात के लिए सांसदों के 11 कलस्टर बनाए गए हैं जिसमें से अब तक 4 कलस्टर की बैठकें हो चुकी हैं। पीएम सभी सांसदों को सरकार की योजनाएं जनता तक पहुंचाने के साथ साथ लोकल मुद्दों पर भी काम करने को कह रहे हैं ताकि जब चुनाव हों तो प्रचार कम करना पड़े। अब तक हुई बैठकों में पीएम ने एक बात बहुत साफ कही है कि बिना काम किए राजनीति में बने रहने का दौर अब खत्म हो चुका है। लिहाजा जो काम करेगा वही आगे बढ़ेगा। आज की बैठक में उत्तराखंड के सांसदों का भी पीएम से सामना होगा। बताया जा रहा है कि मोदी के पास हर सांसद का रिपोर्ट कार्ड पहले से ही मौजूद है लिहाजा वो उसी हिसाब से सांसदों को निर्देश दे रहे हैं और काम बता रहे हैं।