Home उत्तराखंड देर शाम गंगा आयी उफान पर, हरिद्वार में चेतावनी लेवल को...

देर शाम गंगा आयी उफान पर, हरिद्वार में चेतावनी लेवल को किया पार, ऋषिकेश व हरिद्वार में प्रशासन अलर्ट मोड पर

756
0

स्वरूप पुरी/सुनील पाल

हरिद्वार – पहाड़ों में लगातार हो रही बारिश मैदानी क्षेत्रों के लिए आफत बनती जा रही है आज देर शाम एक बार फिर गंगा नदी उफान पर आ गई । बारिश के कारण श्रीनगर डैम से छोड़े गए पानी के चलते हरिद्वार और ऋषिकेश में हालात विकट हो गए। ऋषिकेश के साथ ही शाम सात बजे तक हरिद्वार में गंगा ने चेतावनी स्तर को पार कर लिया था । हरिद्वार में 293 मीटर चेतावनी लेबल माना गया है। वहीं 294 मीटर को खतरे का निशान माना जाता है । भीमगोड़ा बैराज से मिली रिपोर्ट के अनुसार शाम सात बजे गंगा का जलस्तर 293.15 पर था। गंगा के उफान पर आते ही हरिद्वार जिला प्रशासन व आपदा प्रबंधन महकमा अलर्ट मोड में आ गया है। गौरतलब है कि कुछ दिनों पूर्व लक्सर में सोलानी नदी तबाही मचा चुकी है । आज भी लक्सर के कई गांव जलमग्न है । जिला प्रशासन व उनकी टीमें दिन रात मेहनत कर राहत और बचाव कार्य में लगी हुई है।

ऋषिकेश में भी चेतावनी लेवल पार

वही ऋषिकेश में भी गंगा ने चेतावनी स्तर को पार कर लिया है । देर शाम त्रिवेणी घाट पर पानी ही पानी नजर आया । वहीं दूसरी ओर परमार्थ निकेतन में शिव प्रतिमा तक भी पानी पहुंच गया है । ऐसे में स्थानीय पुलिस ने सभी लोगों को घाट से दूर रहने की अपील की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here