स्वरूप पुरी/सुनील पाल
हरिद्वार – पिछले दो दिनों से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के चलते मैदानी क्षेत्रों में जनजीवन बुरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है। हरिद्वार में गंगा अपने पूरे उफान पर बह रही है । देर रात से गंगा ने खतरे के निशान 294 मीटर को पार कर 295.3 मीटर तक पहुंच गया । गंगा के उफान पर आते ही प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया है । सबसे ज्यादा संकट गंगा से सटी हुई बस्तियो का है । बीते दिनों गंगा के उफान के चलते श्यामपुर के कांगड़ी क्षेत्र में भूकटाव हो गया था ।इसके बाद अब एक बार फिर यह गांव संकट में है । वही लक्सर का खादर क्षेत्र में भी प्रशासन अलर्ट मोड में है। आपदा प्रबंधन की टीमों के साथ ही जिला प्रशासन सभी क्षेत्रों में पूरी नजर रख रहा है।
ऋषिकेश में फूलचट्टी के कैम्पो पर संकट, कई बस्तियों में हुआ जल भराव सांग व सुसवा बनी संकट
ऋषिकेश के स्वर्ग आश्रम क्षेत्र में भारी- बारिश एक बार फिर संकट बनकर सामने आई है । फूल चट्टी के क्षेत्र में एक रिसॉर्ट के बहने की सूचना आ रही है। वहीं इसी क्षेत्र में कई स्थानों पर भूस्खलन भी हुआ है। ऋषिकेश तहसील की बात करें तो यहां सॉन्ग व सुसवा पूरे उफान पर बह रही हैं। जिसके कारण गोहरी माफी में जलभराव हो गया है। वन्ही रायवाला के आडवाणी प्लाट में हुए जलभराव का अभी तक समाधान नही हो सका है।
हरिद्वार के कई पुराने भवनो मे आई दरार, भवन की गिरी दिवार
हरिद्वार मे भी लगातार हो रही बारिश के चलते कई बंद पड़े मकानों दरारें आ गई हैं। देर रात ऐसे ही मोहल्ला मेहतान,ज्वालापुर में नगर पालिका हरिद्वार के पूर्व सभासद निखिल मेहता के बंद पड़ी हवेली की पूरी दीवार मोहल्ला फाटकवाड़ा में जाने वाले रास्ते पर गिर गई। जिसके बाद बिजली के तारों के टूटने से कई घरों में करंट फैल गया। गनीमत यह रही की किसी जानमाल का नुकसान तो नही हुआ लेकिन दिन भर चलने वाले अतिवस्त मार्ग पर यह हादसा दिन में होता तो बड़ा हादसा हो सकता था।