Home उत्तराखंड सिडकुल की फैक्ट्री में घुसा गुलदार तो लक्सर के गांव में विशालकाय...

सिडकुल की फैक्ट्री में घुसा गुलदार तो लक्सर के गांव में विशालकाय अजगर ने मचाई दहशत

405
0

स्वरूप पुरी/सुनील पाल

हरिद्वार वन प्रभाग में इन दिनों वन्यजीवों का आतंक बना हुआ है। बीते दिनों भारी बारिश के चलते कई स्थानों पर जलभराव के कारण जलीय जीव ग्रामीण क्षेत्रों में अक्सर नजर आ रहे हैं । आज एक बार फिर हरिद्वार वन प्रभाग की लक्सर रेंज में एक विशालकाय अजगर ने दहशत पैदा कर दी । लक्सर क्षेत्र के लक्सरी गांव में ग्रामीणों ने आज जब एक विशालकाय अजगर को देखा तो वहां हड़कंप मच गया । देखते ही देखते लोगों का हुजूम वहां पर जुट गया । तत्काल इस अजगर की सूचना हरिद्वार वन प्रभाग को दी गई ।मौके पर जब वन महकमे की टीम पँहुचीं, तब जाकर इसको रेस्क्यू किया जा सका । वही इसकी लंबाई 14 फुट की है । वन कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद इसे रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया है।

गजराजो के बाद अब गुलदार ने बढ़ाई दहशत, एक बार फिर फैक्ट्री में घुसा गुलदार

राजाजी टाइगर रिजर्व से सटे हरिद्वार वन विभाग में लगातार वन्यजीवों का संकट बना हुआ है । कुछ दिन पूर्व फ़ेरुपुर स्थित गाडोवाली गांव में तीन विशालकाय हाथी घुस गए थे, जिन्हें सुरक्षित निकालने में वन महकमे की कई टीमें कड़ी मशक्कत के बाद इन गजराजों को गांव से निकालने में सफल हो पाई थी। वही आज एक बार फिर भेल फैक्ट्री में एक गुलदार की दहशत देखने को मिली। यहां स्थित फैक्ट्री में एक गुलदार की सूचना मिलने के बाद वन महकमें की कई टीम मौके पर पहुंच गई हैं। यह पहला मामला नहीं है जब इस क्षेत्र में स्थित किसी फैक्ट्री में गुलदार घुसा हो ।इससे पूर्व में भी कई बार राजाजी की सीमा से निकलकर गुलदार फैक्ट्री में घुसे हैं। जिसे हरिद्वार वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू किया है ।इस गुलदार को निकालने में भी कई टीम में मौके पर मौजूद है।

“राजाजी टाइगर रिजर्व की ओर से अक्सर गुलदार व अन्य वन्यजीव आबादी में प्रवेश कर जाते है, आज भी एक गुलदार के भेल फैक्ट्री में घुसने की सूचना मिली है, टीम को मौके पर भेज दिया गया, वन्ही लक्सर क्षेत्र से भी एक विशालकाय अजगर को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर छोड़ा गया है। “

दिनेश नौडियाल, रेंज अधिकारी हरिद्वार रेंज।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here