हरिद्वार– नगर वन में आज पाल समाज द्वारा वृहद स्तर पर वृक्षारोपण किया गया। समाज के पुरोधा व सामाजिक कार्यों में अग्रणी भूमिका निभाने वाले लोगों की याद में, यह वृक्षारोपण किया गया। कनखल स्थित नगर वन में हरिद्वार वन प्रभाग द्वारा वृक्षारोपण करने की व्यवस्थाएं की गई है। इसके साथ ही इस नगर वन में, कोई भी व्यक्ति अपनों की याद में फलदार व औषधीय वृक्षो का रोपण कर सकता है । हरिद्वार वन प्रभाग की इस मुहिम को कई लोगों ने सराहा भी है। गंगा तट पर बने इस नगर वन में पाल समाज द्वारा आज किए गए वृक्षारोपण में समाज से जुड़े अग्रणी लोगों ने शिरकत की। इस अवसर पर उनकी याद में पर्यावरण के अनुकूल पौधों का वृक्षारोपण किया गया।
उत्तराखण्ड पाल समाज के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विजय सिंह पाल तथा ग्रीन मैन के रूप में राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त विजय पाल बघेल के नेतृत्व में पाल समाज के अग्रणी रहे सामाजिक योद्धाओं स्व वीरेंद्र कुमार पाल, स्व श्री प्रताप सिंह पाल, स्व श्री मांगेराम, स्व श्री मांगेराम पाल तथा स्व श्री अश्विनी पाल के परिवारजनों ने उनकी यादों को दीर्घकाल तक सहेज़े जाने हेतु आज सावन मास के सोमवार के दिन नाग पंचमी के शुभ मुहूर्त में उत्तराखंड वन विभाग द्वारा विकसित पूर्वज स्मृति निधि वन में बिल्व वृक्ष के पौधों का रोपण करके की।
इस अवसर पर पाल समाज के तीर्थ पुरोहित श्री सचिन (तमाखू वालो ) ने विधिवत पूजा अर्चना की तथा इस अवसर को इन परिवार जनों के खातों में दर्ज़ किया.उन्होंने इस पहल को समाज के लिए अति लाभ दायक बताया तथा साथ ही अन्य नगरों से आने वाले जजमानो को भी अपने पूर्वजों की याद में एक वृक्ष लगाने का संकल्प लेने हेतु प्रेरित करने का निर्णय लिया.
स्व वीरेंद्र कुमार पाल के बड़े पुत्र संदीप पाल, स्व प्रताप के सुपुत्र अभिषेक पाल, तथा उनके चाचा सुभाष पाल, स्व मांगे राम पाल के सुपुत्र रोहित पाल तथा नितिन पाल एवं स्व अश्विनी के नाना के रूप में स्वयं विजय सिंह पाल ने सभी परिवार वा अन्य समाज के प्रेमी जनों ने रावली महदूद के युवा नेता सुनील पाल के नेतृत्व में उपस्थित रहकर इन सामाजिक नेताओं को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।