Home उत्तराखंड भारी बारिश बनी आफत, चंडी देवी के पास पुश्ता ढहा ,प्रसाशनिक...

भारी बारिश बनी आफत, चंडी देवी के पास पुश्ता ढहा ,प्रसाशनिक टीम मौके पर

8618
0

स्वरूप पूरी/सुनील पाल

हरिद्वार में हो रही बारिश से जनजीवन बुरी तरह अस्त व्यस्त हो गया है। नगर में कई स्थानों पर जहां जल भराव की सूचना है, तो वहीं दूसरी ओर चंडी देवी प्रांगण में स्थित कुछ दुकानों के नीचे एक पुश्ता ढह जाने से यात्रा मार्ग को बंद करना पड़ा है। बारिश के कारण चंडी देवी मंदिर के प्रांगण में मौजूद दुकानों के नीचे एक पुश्ता ढह गया है। इसकी सूचना के बाद जिला प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई है। टीम द्वारा क्षेत्र का जायजा लेने के बाद फिलहाल यात्रा को रोक दिया गया है। वहीं दूसरी ओर मंदिर की ओर जा रहे रोपवे को भी बंद किया गया है। गौरतलब है कि कुछ दिनों पूर्व मनसा देवी क्षेत्र में भी भूस्खलन हुआ था। जिसके ट्रीटमेंट को लेकर राज्य सरकार द्वारा तमाम कवायद की जा रही है । वही आज चंडी देवी क्षेत्र में पुश्ता ढहने के बाद जिला प्रशासन मौके पर मौजूद है। यात्रियों की सुरक्षा के लिए यात्रा फिलहाल रोक दी गई है । स्थिति का सही आकलन होने के बाद यात्रियों को मंदिर में प्रवेश करने दिया जाएगा । वहीं जिन दुकानों के नीचे पुश्ता ढहा है उन्हें बंद कर दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here