स्वरूप पुरी/ सुनील पाल
हरिद्वार में कांवड़ मेला निर्विघ्न और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया। मेला संपन्न होने पर हरिद्वार के डीएम धीराज सिंह गर्ब्याल और एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने हर की पौड़ी पर गंगा पूजन किया और गंगाजल भरकर दक्ष मंदिर में भगवान शिव का जलाभिषेक किया। दोनों अधिकारियों ने मेला संपन्न होने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, हरिद्वार की जनता, कांवड़ियों और कांवड़ ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों का आभार व्यक्त किया। कांवड मेले में अब तक चार करोड़ से अधिक कांवड़िए गंगाजल लेने हरिद्वार पहुंचे और शाम तक यह आंकड़ा बढ़ेगा।
पार्किंग व लिंक रोड पर किया जाएगा कार्य, सुगमता से चलेगी कांवड़ यात्रा
कांवड़ मेले में इस बार स्थानीय लोगो को अव्यव्यस्था का सामना नही करना पड़ा। इस बार चार करोड़ से ज्यादा शिवभक्त हरिद्धार पँहुचे मगर मेला प्रसाशन की व्यवस्थाए धरातल पर भी नजर आयी। यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से चलती रही। वन्ही इस बार पार्किंग की बेहतर व्यवस्था के चलते हाइवे गतिमान रहा। आखिरी दिनों में भारी डाक कांवड़ की आमद रही, मगर मौके पर तैनात जवानों ने स्थिति को बेहतर तरीके से हैंडल किया। वन्ही अधिकारियों का मानना है कि लिंक रोड व ओर ज्यादा पार्किंग हो जाम से समन्धित कोई भी समस्या नही होगी, इस पर जल्द ही कार्य शुरू किया जाएगा।