Home उत्तराखंड गंगा की मुख्यधारा पार कर आबादी में पंहुचा गजराज, राजाजी व हरिद्वार...

गंगा की मुख्यधारा पार कर आबादी में पंहुचा गजराज, राजाजी व हरिद्वार वन प्रभाग की कई टीमें मौके पर तैनात

8354
0

स्वरूप पूरी/सुनील पाल

हरिद्वार – शीतकाल शुरू होते ही जंगली गजराजों का आबादी में आने का सिलसिला शुरू हो गया है। आज मंगलवार देर शाम एक विशालकाय गजराज राजाजी टाइगर रिजर्व की चीला रेंज से निकल गंगा में उतर गया। यह गजराज नदी पार कर हरिद्वार वन प्रभाग की सीमा पर पँहुच गया। गजराज के नदी पार करते ही वन महकमे में हड़कम्प मच गया। तुरंत राजाजी टाइगर रिजर्व व हरिद्वार वन प्रभाग की टीमें मौके पर पँहुच गयी। यह गजराज दूधियाबन्द के 10 नंबर ठोकर में मौजूद है। जिस स्थान पर यह मौजूद है वंहा पर ट्रैफिक को रोक दिया गया है। गौरतलब है कि कुछ वर्ष पूर्व इसी स्थान पर एक घायल हाथी नदी पार कर यंहा पँहुच गया था, जिसे तमाम प्रयासों के बाद भी नही बचाया जा सका था।

“देर शाम यह गजराज नदी पार कर 10 नम्बर ठोकर में पँहुच गया, तत्काल राजाजी की मोतीचूर व हरिद्वार रेंज के वनकर्मी मौके पर पँहुचे व ट्रैफिक को रुकवाया, वन्ही हरिद्वार वन प्रभाग की टीम भी साथ मे इस पर नजर रख रही है, देर रात तक इसे सुरक्षित तरीके से वन छेत्र में खदेड दिया जाएगा।”

महेश चंद सेमवाल, रेंज अधिकारी हरिद्वार रेंज, राजाजी।

”हरिद्वार वन प्रभाग की टीम भी मौके पर मौजूद है, हमारी और राजाजी टाइगर रिजर्व की संयुक्त टीमें इसे सुरक्षित तरीके से जंगल मे वापस भेजने के प्रयास में जुटे है।”

शैलेन्द्र नेगी , रेंज अधिकारी हरिद्वार रेंज, हरिद्वार वन प्रभाग।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here