Home उत्तराखंड मिशन चन्द्रायन की सफलता पर देश भर में जश्न, हरिद्धार में विशेष...

मिशन चन्द्रायन की सफलता पर देश भर में जश्न, हरिद्धार में विशेष रूप से किया गंगा पूजन

267
0

स्वरूप पुरी/सुनील पाल

हरिद्वार – मिशन चंद्रयान 3 की सफलता पर देशभर में जश्न का माहौल है चंद्रमा के साउथ पोल पर चंद्रयान के लैंड होते ही इसरो के साथ-साथ देशवासी भी खुशी से झूम उठे वही हरिद्वार में भी इस मौके पर जमकर जश्न मनाया गया देर शाम हर की पैड़ी पर विशेष गंगा पूजन कर मिठाइयां बांटी गई इस मौके पर गंगा सभा के अध्यक्ष नितिन गौतम महामंत्री तन्मय वशिष्ठ डॉ सिद्धार्थ चक्रपाणि सहित गंगा सभा के विभिन्न पदाधिकारी ने इसरो के वैज्ञानिकों कि इस सफलता पर उन्हें बधाइयां दी इन लोगों ने कहा कि आज विज्ञान के क्षेत्र में भारत दुनिया के अग्रणी देश में आता है वही चंद्रमा के साउथ पोल पर चंद्रयान को लैंड करा कर यह दुनिया का पहला ऐसा देश बना है ऐसी खुशी बहुत अर्से बात मिली है।

हरिद्वार में भाजपा कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न, मदन कौशिक सहित रमेश पोखरियाल निशंक ने दी इसरो के वैज्ञानिकों को बधाई

वही हरिद्वार में चंद्रयान-3 की सफलता को लेकर सुबह से ही बेसब्री का माहौल था सभी लोग शाम का इंतजार कर रहे थे एक और जहां संतो द्वारा हवन पूजन किया गया तो वहीं दूसरी ओर लोग भी इस सफलता की मनोकामना कर रहे थे वहीं चंदन मिशन 3 के सफल होते ही भाजपा के कार्यकर्ताओं ने भी जमकर जश्न मनाया इस मौके पर नगर विधायक मदन कौशिक हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल निशंक सहित सभी पदाधिकारी ने इसरो के वैज्ञानिकों को बधाई दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here