Home उत्तराखंड कांगड़ी स्थित सोमेश्वर महादेव मंदिर में अखंड रामायण महापाठ की तैयारी शुरू,...

कांगड़ी स्थित सोमेश्वर महादेव मंदिर में अखंड रामायण महापाठ की तैयारी शुरू, बीस जनवरी से 22 जनवरी तक होगी अखण्ड रामायण

889
0

स्वरूप पुरी/सुनील पाल

हरिद्वार – 22 जनवरी को लेकर इन दिनों पूरे देश मे उत्साह का माहौल है। इसी दिन अयोध्या में भगवान राम लला के मंदिर में हिंदुओं के आराध्य भगवान राम की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। इस को लेकर जंहा अयोध्या में विशाल आयोजन किया जा रहा है तो वहीं पूरे देश मे भी इस पावन अवसर पर विविध आयोजन किये जा रहे है। धर्म व अध्यात्म की नगरी हरिद्वार में भी उत्साह का माहौल है। यंहा श्रध्दानंद की तपोभूमि कांगड़ी में स्थित पौराणिक सोमेश्वर महादेव मंदिर में सोमेश्वर महादेव मंदिर ट्रस्ट द्वारा अखंड रामायण पाठ शुरू किया जाएगा। इस आयोजन को लेकर ट्रस्ट के पदाधिकारी, समस्त युवा व बुजुर्ग ग्रामीण भी इस आयोजन की तैयारियों में जुट गए है। आगामी 20 जनवरी से 22 जनवरी तक मंदिर प्रांगण में अखंड रामायण पाठ होगा जिसमें भारी संख्या में प्रभु श्रीराम के भक्त जुटेंगे। 22 जनवरी को अखंड रामायण के बाद भगवान श्री राम की भव्य शोभा यात्रा भी निकाली जाएगी। यह शोभा यात्रा ढ़ोल नागाड़ो, गाजे बाजे के साथ श्रदानंद द्वारा से शुरू होकर श्यामपुर के शनि मंदिर तक जाएगी। इस आयोजन और धर्म के प्रति क्षेत्रवासियो को जागरूक करने को लेकर अमन पाल, जतिन पाल, जतिन कुमार,रोहित पाल, मोहित पाल, रवि पाल, मयंक पाल, अभिषेक पाल, नैना पाल, झलक चोपड़ा, रोहित, मनीषा कश्यप रजत पाल, शुभम वर्मा, अशमित, अनुराग, हर्ष, हिमांशु सुधांशु, नकुल आदि युवा और युवती गत 10 जनवरी से अल सुबह घने कोहरे के बीच प्रभात फेरी भी निकाल रहे है।

“राम मंदिर आंदोलन के संघर्ष की कहानी हमने अपने बड़े बुजर्गो से सुनी है की उन्होंने अयोध्या मे राम जन्म भूमि पर मंदिर बनाने को लेकर कितना संघर्ष किया था, आज वो दिन आ ही गया जब श्री राम लला अपने मंदिर मे विराजमान होंगे, इसको हम सभी युवाओ मे खासा उत्साह है, इसी उत्साह के चलते हम सभी युवा कड़ी ठण्ड और घने कोहरे के बावजूद प्रभात फेरी निकाल रहे है।”

अमन पाल, युवा सदस्य सोमेश्वर महादेव मंदिर ट्रस्ट।

“20 जनवरी से अखंड रामायण पाठ के साथ आयोजन की शुरुआत होगी, 22 जनवरी को यज्ञ और भजन कीर्तन, प्रसाद वितरण,शोभा यात्रा के बाद आयोजन की समाप्ति होगी, इस आयोजन को भव्य बनाने के लिए ग्रामीण बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रहें है।”

सोमवीर सिंह, अध्यक्ष सोमेश्वर महादेव मंदिर ट्रस्ट।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here