Home उत्तराखंड भटके सांभर को किया रेस्क्यू, परीक्षण के बाद जंगल मे छोड़ा

भटके सांभर को किया रेस्क्यू, परीक्षण के बाद जंगल मे छोड़ा

306
0

स्वरूप पुरी/सुनील पाल

राजाजी टाइगर रिजर्व की मोतीचूर रेंज से सटे कैप्टन फार्म में शनिवार एक जंगल से भटका हुआ सांभर कई घण्टे तक वन कर्मियों के लिए आफत बना रहा। सुबह पौ फटते ही नियमित गस्त पर निकले वन कर्मियों को एक सांभर दांडी रायवाला के खेतों में नजर आया। काफी प्रयास के बाद जब यह जंगल मे नही गया तो इसको रेस्क्यू करने के लिए अन्य टीमें बुलाई गई। मौके पर मोतीचूर वन क्षेत्राधिकारी महेश सेमवाल व अन्य वनकर्मियों ने कई घण्टो की कड़ी मसशकत के बाद इसे रेस्क्यू किया गया। गौरतलब है कि दो दिन पूर्व हरिद्धार में भी एक सांभर ने कई घण्टो तक हरिद्वार वन प्रभाग व राजाजी टाइगर रिजर्व के वन कर्मियों के लिए संकट पैदा किया था । यह सांभर लालताराव नदी से हो कर मुख्य नहर तक पँहुच गया था । जिसके बाद राजाजी व हरिद्वार वन प्रभाग द्वार संयुक्त अभियान चला कर इसे रेस्क्यू किया गया था। वन्ही मोतीचूर में रेस्क्यू किये गए सांभर को मोतीचूर के डांडा सेक्सन में सुरक्षित छोड़ दिया गया है। इस रेस्क्यू ऑपरेशन में मनोज सिंह चौहान वन दरोगा, पंकज मेहरा, प्रदीप , मोहित वन आरक्षी, बालवीर,राजीव,हिमांशु,राजकुमार, विश्वाश,हरेंद्र,विनोद संविदा कर्मी आदि शामिल रहे।

“उच्च स्तर से प्राप्त निर्देश के अनुसार सभी टीमें एक्टिव मोड में है। किसी भी घटना की सूचना पर सभी टीमे मौके पर पँहुच बचाव अभियान चलाती है।बीते दिनों पूर्व भी ललताराव छेत्र में एक सांभर को कड़ी मशक्कत के बाद रेस्क्यू किया गया था। “

संदीपा शर्मा, एसडीओ हरिद्वार वन प्रभाग।

“नियमित गस्त के दौरान आज रायवाला छेत्र में खेतों में यह साम्भर पाया गया। जिसे तत्काल रेस्क्यू कर सुरक्षित जंगलों में छोड़ा गया। वन्ही 24 घण्टे क्यूआरटी टीम सुरक्षा में तैनात है। जनमानस से अपील की जाती है कि कोई भी वन्यजीव आबादी में आये तो इसकी तत्काल सूचना क्यूआरटी टीम को दे।” 

महेश सेमवाल, वन क्षेत्राधिकारी मोतीचूर रेंज, राजाजी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here