Home उत्तराखंड रपटे में पलटी बस ड्राइवर की लापरवाही, यात्रियों की जान आफत मे...

रपटे में पलटी बस ड्राइवर की लापरवाही, यात्रियों की जान आफत मे आई

498
0

स्वरूप पूरी/सुनील पाल

जोखिम भरे रास्तो में कलाकारी दिखाना कभी कभी हैवी ड्राइवरों को भी भारी पड़ जाता है। ऐसा ही एक नजारा आज कुमाऊँ मंडल के रामनगर में देखने को मिला। बरसाती रपटे में असुरक्षित तरीके से चली रही एक बस अचानक पलट गई। शुक्र है कि यात्रिओ से भरी इस बस में मौजूद सभी यात्रियों को रेस्क्यू कर लिया गया।

घटना रामनगर के प्रसिद्ध धनगढ़ी नाले की है। कॉर्बेट पार्क से सटा यह नाला आज उफान पर बह रहा था। इस से वाहन धीरे धीरे गुजर रहे थे। तभी एक बस भी यंहा से गुजरी। मगर ड्राइवर की लापरवाही या फिर जल्दी निकलने के प्रयास में वह पलट गई। बस के पलटते ही अफरा तफरी मच गई। बस में 35 लोग सवार थे। शुक्र है कि धनगढ़ी नाला पूरे उफान पर नही था। वन्ही मौके पर ही मौजूद जेसीबी भी बड़ी राहत बन सामने आई । गौरतलब है कि पूर्व में भी यंहा कई घटनाएं घट चुकी है। इस नाले पर एक पल भी प्रस्तावित है। मगर विभागीय सुस्ती लोगो के लिए आफत बन रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here