स्वरूप पूरी/सुनील पाल
हरिद्वार – प्रदेश भर में बारिश से जनजीवन बुरी तरह अस्त व्यस्त हो गया है । जहां देखो वहां पानी ही पानी नजर आ रहा है ।मैदानी क्षेत्रों की बात करें तो हरिद्वार में भारी वर्षा एक बड़ा संकट बन कर सामने आई है ।वही जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों का सबसे ज्यादा बुरा हाल है। भारी बारिश के कारण उफान पर बह रही सोलानी नदी के कारण लक्सर क्षेत्र के कई गांव जलमग्न हो गए हैं । स्थिति इतनी विकट है कि लोग अपने घरों से बाहर भी नहीं निकल पा रहे हैं। पानी भर जाने के कारण लोगों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है । वही इस आपात स्थिति को लेकर जिला प्रशासन पूरी तौर पर सतर्कता बरत रहा है । इन गांव के बाढ़ ग्रस्त होते ही जिला प्रशासन की कई टीमें मौके पर पहुंचकर राहत व बचाव कार्य में जुट गई थी।
किसी भी स्थिति से निपटने के लिए टीमें मौके पर है तैनात, राहत व बचाव कार्य जोरो पर
जिलाधिकारी धीरज गर्ब्याल ने बताया कि लक्सर के हालातों पर पूरी नजर रखी जा रही है। भारी बारिश के कारण सोलानी नदी उफान पर आ गई थी। जिसके कारण पानी कई गांव में घुस गया , तुरंत ही जिला प्रशासन द्वारा राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया था । किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए एनडीआरएफ व एसडीआरएफ की टीमों को मौके पर लगाया गया है। लोगों को रेस्क्यू करने के साथ भोजन सामग्री भी वितरित की जा रही है । वहीं दूसरी ओर पहाड़ों में लगातार हो रही बारिश के कारण गंगा का जलस्तर भी ऊपर नीचे हो रहा है । इन हालातों को देखते हुए उनकी कई टीमें मौके पर तैनात हैं । आपदा प्रबंधन की टीम किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह मुस्तैद है।