हरिद्वार – कांवड़ मेला के दौरान खाद्य आपूर्ति में मिलावट की अक्सर शिकायतें सामने आती रहती हैं । सबसे ज्यादा शिकायत दुग्ध उत्पादों को लेकर होती है। हर वर्ष खाद्य महकमा विशेष अभियान चला कर कारवाही भी करता है। वही आज शुक्रवार तड़के मुखबिर की सूचना पर खाद्य महकमे की टीम ने शांतिकुंज के निकट दो वाहनों को रोककर जब उनकी तलाशी ली तो उसमें 8 क्विंटल के पनीर मिला । मौके पर ही खाद्य महकमे द्वारा इस पनीर की जांच की गई तो वह नकली निकला । अधिकारियों के अनुसार यह पनीर सहारनपुर के देवबंद से हरिद्वार और ऋषिकेश में सप्लाई किया जा रहा था । आज भी ये मिलावटखोर इस खेप को ऋषिकेश पहुंचाने जा रहे थे ,उसी दौरान खाद्य सुरक्षा की टीम ने इन को मौके से ही दबोच लिया।
कांवड़ मेले के लिए विशेष टीम गठित, लगातार चलती रहेगी छापेमारी
कांवड़ मेले के दौरान अक्सर इस तरह के नकली खाद्य पदार्थ की शिकायतें मिलती रहती हैं इसको लेकर विशेष टीम गठित की गई है खाद्य महकमे में डिप्टी कमिश्नर गढ़वाल मंडल आर एस रावत के द्वारा ही इस अभियान को लीड किया गया। शांतिकुंज के निकट पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ जहां वैधानिक कार्यवाही की जा रही है तो वहीं दूसरी ओर इस पनीर को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया है वही कुछ सैंपल रुद्रपुर जांच के लिए भी भेजे गए हैं मौके पर मौजूद डिप्टी कमिश्नर गढ़वाल मंडल आर एस रावत ने कहा कि मिलावटखोरों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है मौके पर पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ की जाएगी व किन स्थानों पर और लोग सक्रिय हैं उनके खिलाफ भी कठोर कार्यवाही की जाएगी।
टीम मे ये लोग रहे शामिल
आर एस रावत, उपायुक्त गढ़वाल। जी सी कंडवाल, उपायुक्त मुख्यालय। महिमानंद जोशी, जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी हरिद्वार । दिलीप जैन वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी हरिद्वार। कुलवंत सिंह। उपायुक्त लैब आर एस आर कैठत और विभागीय विजिलेंस टीम।