Home उत्तराखंड राजनीतिज्ञों पर चढ़ा भोले बाबा का रंग, कहीं तली पूरी तो कहीं...

राजनीतिज्ञों पर चढ़ा भोले बाबा का रंग, कहीं तली पूरी तो कहीं लगाए ठुमके

309
0

स्वरूप पुरी/सुनील पाल

हरिद्वार – समय बीतने के साथ-साथ कांवड़ मेले का रंग सभी पर चढ़ता जा रहा है। वहीं अब राजनीति के धुरंधर भी इस रंग में रंगे नजर आ रहे हैं। फागुन के रंग भरे मस्ती के दौर में आपने राजनीतिज्ञों को रंगों से सरोबार तो देखा होगा ,मगर जब कांवड़ के रंगों की बात करें, तो इन राजनीतिज्ञों की मस्ती उनके भक्ति भाव को भी दर्शाती है। ऐसा ही नजारा आज हरिद्वार में देखने को मिला जहाँ उत्तराखंड की राजनीति की धूरी भाजपा के वरिष्ठ नेता हरिद्वार सांसद व पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक की कलम के तो सभी कायल हैं, मगर आज जो उनका रंग हरिद्वार में देखने को मिला वह उनकी राजनैतिक पाठशाला से बिल्कुल ही अलग नजर आया । सावन के मेले में हरिद्वार पहुंचे सांसद निशंक भोले बाबा की भक्ति में लीन नजर आए। शिव भक्तों की आवभगत में रमेश पोखरियाल निशंक ने खुद मोर्चा संभाला उनके भोजन की व्यवस्था को देखने के साथ-साथ उन्होंने शिव भक्तों के लिए पूड़ियां भी तली। वही पूरी तलने के बाद कांवड़ियों के साथ जमकर उन्होंने ठुमके भी लगाए यह नजारा देख सभी लोग भक्ति में लीन हो गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here