Home हरिद्वार हरिद्वार वन प्रभाग में मनाया गया वन महोत्सव, स्कूली छात्र छात्राओं द्वारा...

हरिद्वार वन प्रभाग में मनाया गया वन महोत्सव, स्कूली छात्र छात्राओं द्वारा पर्यावरण के संरक्षण व संवर्धन का लिया गया संकल्प

382
0
स्वरूप पूरी/सुनील पाल
हरिद्वार – वनों के लिहाज से उत्तराखंड को देश में प्रथम स्थान प्राप्त है पहाड़ों के साथ-साथ मैदानी क्षेत्रों में मौजूद वनों के चलते इस राज्य का पर्यावरण लोगों को लुभाता है मगर बढ़ते विकास, वह कंक्रीट के जंगलों के कारण अधिकतर क्षेत्रों में पर्यावरण संकट गहराने लगा है इसको लेकर हरिद्वार में आज वन महोत्सव का आयोजन किया गया हरिद्वार वन प्रभाग की श्यामपुर रेंज में स्कूली छात्र छात्राओं के साथ तानी जनप्रतिनिधियों दें भी इस कार्यक्रम में शिरकत की इस अवसर पर हरिद्वार वन प्रभाग के प्रभागीय वन अधिकारी नीरज शर्मा ने सभी बच्चों वह मौके पर मौजूद लोगों से वृक्षारोपण के महत्व उसके फायदे के बारे में बताया।
इस अवसर पर कार्यक्रम में मौजूद छात्र-छात्राओं ने पर्यावरण के संरक्षण व संवर्धन का संकल्प भी लिया इसके साथ ही श्यामपुर रेंज परिसर में विविध प्रकार के पौधों का रोपण भी किया गया वही वन महोत्सव में शिरकत करने वाले छात्र-छात्राएं भी उत्साहित नजर आए उन लोगों का कहना है कि इस तरह के कार्यक्रमों के माध्यम से उन्हें पर्यावरण वह उनके संरक्षण महोत्सव की जानकारी मिलती है इसके साथ ही सभी को वर्षा ऋतु के दौरान वृक्षारोपण में बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए जब क्षेत्र का पर्यावरण अनुकूल होगा तभी इस क्षेत्र में मौजूद वन्यजीवों का संरक्षण भी बेहतर तरीके से हो पाएगा।
इस मौके पर एसडीओ संदीपा शर्मा, रेंज अधिकारी यशपाल राठौर, जिला पंचायत सदस्यब्रजमोहन पोखरियाल, गाजीवाली ग्राम प्रधन देवेंद्र नेगी, महिला मंगल दल और स्वंम सहायता समूह की महिलाये आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here