सचिन कुमार
हरिद्वार – सिडकुल स्थित पेंटगन मॉल मे चल रहे दो स्पा सेंटर पर सिडकुल थाना पुलिस ने छापे मारी की कारवाही करते हुए स्पा मालिक समेत आठ व्यक्तियों के खिलाफ कारवाही की। साथ ही दोनों स्पा सेंटर को सीज करने को लेकर डी एम को रिपोर्ट भी भेजी। दरसल एसएसपी अजय सिंह को किसी ने सूचना दी की पेंटगन मॉल मे अवैध रूप से चल रहे स्पा सेंटर मे मसाज के नाम पर कुछ गलत काम किये जा रहे है। जिसके बाद एसएसपी ने कारवाही के निर्देश दिए। निर्देशों के बाद एस ओ थाना सिडकुल नरेश राठौर ने पुलिस टीम के साथ स्पा सेंटरों मे छापे मारी की कारवाही की।
पुलिस के मुताबिक ग्रीन व फ्लोट एंड फ्लाई के नाम से चल रहे स्पा सेंटरो का रजिस्ट्रेशन नहीं कराया गया साथ ही सेंटरों मे काम करने वाली युवक्तियों के पास कोई सर्टिफिकेट भी नहीं है और ना ही उनका सत्यापन कराया आया है। यहां आने वाले ग्राहकों का भी रिकॉर्ड नहीं रखा गया है। स्पा सेंटरों मे काम करने वाली युवक्तिया यूपी के जिला बिजनौर और बागपत की रहने वाली है।