Home उत्तराखंड आतंकी गुलदार को पकड़ा , परीक्षण के लिए रेसक्यू सेंटर भेजा

आतंकी गुलदार को पकड़ा , परीक्षण के लिए रेसक्यू सेंटर भेजा

278
0

स्वरूप पुरी /सुनील पाल 

हरिद्वार के लालढांग क्षेत्र में आतंक का पर्याय गुलदार को आखिर कार वन महकमे ने पकड़ ही लिया । हरिद्वार वन प्रभाग की टीम ने चमरिया गांव के पास से गुलदार का रेस्क्यू कर लिया। रेस्क्यू करने के बाद गुलदार को चिड़ियापुर रेस्क्यू सेंटर भेजा गया है। बता दे कि पिछले कई दिनों से यह गुलदार लालढांग क्षेत्र की आबादी में घुस रहा था। जिससे ग्रामीणों में दहशत थी।

उच्च अधिकारियों से स्वीकृति मिलने के बाद आज वन विभाग की टीम ने गुलदार को घेर लिया। पहले गुलदार को ट्रेंकुलाइज किया गया और फिर गन्ने के खेत में जाल डालकर पकड़ लिया गया। गुलदार को रेस्क्यू करने के बाद चिड़ियापुर रेस्क्यू सेंटर भेजा गया है जहां कुछ दिन परीक्षण के बाद उसे फिर से जंगल में छोड़ दिया जाएगा। 

“आठ वर्षीय यह नर गुलदार पिछले कई दिनों से आतंक का पर्याय बना हुआ था, तीन दिन पूर्व इसके रेसक्यू ऑपरेशन के दौरान एक वन कर्मी भी घायल हुआ था, आज कड़ी मेहनत के बाद इसे रेसक्यू कर लिया गया है। “

हरीश गैरोला, वन क्षेत्रधिकारी, चिड़ियापुर रेंज।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here