Home उत्तराखंड हरिद्वार मे होगा गंगा दीपोत्सव, 3.50 लाख दीपकों से जगमगाएंगे गंगा घाट

हरिद्वार मे होगा गंगा दीपोत्सव, 3.50 लाख दीपकों से जगमगाएंगे गंगा घाट

205
0

स्वरुप पुरी / सुनील पाल 

उत्तराखंड राज्य अपनी रजत जयंती में प्रवेश कर चुका। इस अवसर को लेकर पूरे प्रदेश मे उत्साह का माहौल है। जिसके चलते प्रदेश भर मे कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। धर्म नगरी हरिद्वार मे भी आगामी 11 नवंबर को हर की पैड़ी पर शाम 6 बजे ड्रोन शो, दीपोत्सव और भजन संध्या का कार्यक्रम भव्य कार्यक्रम होगा। इसको लेकर जिला प्रशासन द्वारा तैयारी शुरू कर दी गई हैं। कार्यक्रम में सूबे के मुखिया पुष्कर सिंह धामी मुख्य अतिथि के रूप मे शिरकत करेंगे। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी 11 नवंबर को सबसे पहले हरिद्वार विकास प्राधिकरण द्वारा तैयार किए गए भल्ला कॉलेज स्टेडियम का लोकार्पण करेंगे। और उसके बाद हर की पैड़ी पहुंचकर हर की पैड़ी पुलिस चौकी का भी लोकार्पण करेंगे। गंगा आरती के बाद ड्रोन शो, दीपक उत्सव और भजन संध्या कार्यक्रम में भी भाग लेंगे। हर की पैड़ी पर सबसे पहले 500 ड्रोन द्वारा भव्य शो किया जायेगा और जिसके बाद हर की पैड़ी समेत कई घाटो पर 3.50 लाख दिए जलाकर घाटों को रोशन किया जायेगा। और कार्यक्रम के अंत मे प्रसिद्ध भजन गायक कन्हैया मित्तल द्वारा भजन प्रस्तुति की जाएगी।

तैयारियो की समीक्षा करते जिलाधिकारी

जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह ने सभी शहरवासियों एवम् जनसामान्य से आह्वान किया अपने परिवार, पड़ोसियों और मित्रों के साथ निकटतम घाट पर पधारें और दीप जलाकर इस ऐतिहासिक उत्सव का हिस्सा बने।

साथ ही जिलाधिकारी ने बताया कि कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु सभी घाटो को 50 सैक्टर तथा 09 जोन में विभाजित किया गया है। उन्होंने बताया कि सभी सैक्टर तथा जोनल अधिकारियों की तैनाती कर दी गई है। उन्होंने बताया कि इसके साथ ही विभिन्न प्रकार की जिम्मेदारियों के निर्वहन हेतु जनपद स्तरीय अधिकारियों को दायित्व सौंपे गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here