स्वरुप पुरी /सुनील पाल
हरिद्वार मे एक बार फिर पुलिस ने नकली शराब बेचने वालों के खिलाफ कार्यवाही करी है। रानीपुर पुलिस द्वारा सलेमपुर चौक, दादुपुर के पास सन्धिग्ध अवस्था मे सेंट्रो कार मिली। पुलिस द्वारा इसे चेक किया गया तो इसमें भारी मात्र मे इसमें शराब मिली। मौक़े पर ही इस वाहन को जब्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने इस प्रकरण मे 400 लीटर एलकोहोलिक केमिकल, 80 लीटर नकली शराब, दो किलो यूरिया, सहित अन्य सामान भी बरामद किया है।
दीपावली पर खपायी जानी थी यह शराब,मुख आरोपी की तलाश जारी
पकड़ा गया आरोपी अनिरुद्ध सिंह निवासी कानपुर देहात बेहद ही शातिर है। बारहवीं पास यह व्यक्ति 2021 मे आगरा के ताज़गंज थाने द्वारा नकली शराब केस मे जेल भेजा गया था। वहीं मुख्य आरोपी जो नकली शराब का केमिकल उपलब्ध करवाता था उसकी तलाश जारी है। ये लोग विभिन्न ब्रांडो के लोगो का इस्तेमाल बेहद ही सस्ती क़ीमत मे इसे बेचते थे।
बरामदगी—–
02 नीले रंग के ड्रम 80 लीटर के शराब कैमिकल भरे हुये,
02 नीले रंग ड्रम -400 लीटर अल्कोहलिक कैमीकल नकली शराब बनाने मे प्रयुक्त,
एक प्लास्टिक के कट्टे मे कुल-1000 ROYAL STAG शराब की बोतल के खाली ढक्कन,
देशी शराब माल्टा मार्का के रैपर कुल-11 बण्डल,
शराब पैकिंग के टैग के कुल-04 बण्डल उत्तराखण्ड शासन छपे हुये,
08 भरे पव्वे नकली देशी शराब माल्टा मार्का,
11 खाली पव्वे देशी शराब,
02 किलोग्राम यूरिया,
एक डिब्बा अजंता औरेज रेड फूड कलर,
01 एक नीले रंग का कैम्पर,
01 बाल्टी प्लास्टिक,
01 कीप व पाईप का डुकड़ा
पुलिस टीम——
1- SHO रानीपुर कमल मोहन भंडारी
2- व0उ0नि0 मनोहर सिंह रावत
3- उ0नि0 विकास रावत
(प्रभारी चौकी गैस प्लांट)
4- हे0का0 गोपीचन्द
5- का0 गम्भीर तोमर
6- का0 संजय रावत
7- का0 अजय
8- का0 करन