Home उत्तराखंड मेटल कोटिंग फैक्ट्री मे लगी आग, कई दमकल गाड़ियों ने पाया आग...

मेटल कोटिंग फैक्ट्री मे लगी आग, कई दमकल गाड़ियों ने पाया आग पर काबू, बड़ा हादसा टला

292
0

स्वरुप पुरी / सुनील पाल 

हरिद्वार के इंडस्ट्रियल एरिया में आज एक मेटल कोटिंग फैक्ट्री में आग लग गई। यह घटना सुबह 10 बजे की है। मेटल कोटिंग करने वाली इस फैक्ट्री मे हजारों लीटर केमिकल था कोटिंग कर दौरान मेथनल के एक ड्रम मे आग लग गई आग लगने से अफरातफरी मच गाय जिस वक्त यह घटना हुई उस दौरान फैक्ट्री मे 45 के करीब कर्मचारी मौजूद थे घटना की सूचना पर अग्निश्मन की गाडी मौक़े पर पंहुंची स्थिति की भयावता को देख अधिकारियों द्वारा कई अन्य गाड़िया भी मौक़े पर बुलाई गई कड़ी मशकात कर बाद फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पा लिया।

सिडकुल व इंडस्ट्रीयाल एरिया मे कई बार हो चुके है भीषण अग्निकांड, फायर इक्विपमेंट की जांच जरूरी 

बीते कुछ वर्षो मे सिडकुल व इंडस्ट्रीयल एरिया मे कई अग्निकांड की घटनाए घटित हो चुकी है आज भी ज़ब यह केमिकल फैक्ट्री जल रही थी उसी दौरान बगल के मकान मे भी तीस के करीब कर्मचारी कार्य कर रहे थे अग्निशमन दस्ते के अधिकारियों ने तत्काल उन्हें सुरक्षित बाहर निकाला सवाल यह है की क्या इस फैक्ट्री मे अग्निकांड को लेकर फैक्ट्री प्रबंधन द्वारा सुरक्षात्म उपाय किए गए थे या नहीं इन सब की जांच जरूरी है बहरहाल अग्निशमन दस्ते की त्वरित कार्यवाही ने एक बड़ा हादसा टाल दिया यह राहत की खबर है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here