Home उत्तराखंड कांवड़ मेला सकुशल संपन्न, SPO सम्मानित हुए सम्मानित

कांवड़ मेला सकुशल संपन्न, SPO सम्मानित हुए सम्मानित

258
0

कांवड़ मेला सकुशल संपन्न हो गया है। कांवड़ मेला सकुशल सम्पन करवाना हमेशा से ही जिला और पुलिस प्रशासन के लिए कड़ी चुनौती भरा रहा है। इस मेले मे जहाँ एक और प्रदेश भर की पुलिस को तैनात किया जाता है तो वहीं दूसरी ओर पुलिस द्वारा एसपीओ की भी तैनाती की जाती है ये एसपीओ थाना क्षेत्र के ही आम लोगो मे से होते है जो पुलिस के साथ मिलकर मेले को सम्पन्न कराने मे सहयोग करते है और साथ ही पुलिस और कांवड़ यात्रियों के बीच समनमय भी बनाते है। रविवार को ऐसे ही एसपीओ को थाना श्यामपुर पुलिस द्वारा सम्मानित किया गया।

रविवार को थानाध्यक्ष श्यामपुर द्वारा थाना श्यामपुर पर विशेष पुलिस अधिकारी(spo) का सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन कर विशेष पुलिस अधिकारीयो को सम्मान चिन्ह प्रदत्त कर उनकी इस अमूल्य सहभागिता के लिये धन्यावाद ज्ञापित किया गया।

सम्मान समारोह कार्यक्रम में निम्न विशेष पुलिस अधिकारी (SPO) को सम्मानित किया गया 

1. सचिन पुत्र बलदेव नि0 टांटवाला थाना श्यामपुर

2. लक्ष्मण पुत्र चन्दकी राम नि0 कांगडी श्यामपुर 

3. अर्जुन पुत्र राजकुमार नि0 ग्राम कांगडी श्यामपुर

4. सद्दाम पुत्र शमशेर नि0 नेकी गुर्जरबस्ती गैण्डीखाता श्यामपुर 

5. सुमित कुमार पुत्र मूला सिंहनि0 नौरंगाबाद थाना श्यामपुर

6. मोहित पुत्र श्री राजवीर निवासी ग्राम कांगडी थाना श्यामपुर 

7. नरेश अग्रवाल पुत्र रामगोपाल अग्रवाल नि0 गैण्डीखाता श्यामपुर   

8. मुकेश कुमार पुत्र सत्यवीर सिह निवासी ग्राम श्यामपुर हरिद्वार 

9. अनिल शर्मा पुत्र पन्नालाल शर्मा नि0- लालढांग थाना श्यामपुर

10. विशाल पुत्र राधेश कुमार नि0-कांगडी श्यामपुर 

11. मोहित पुत्र संतराम नि0- गाजीवाली श्यामपुर 

12. विपुल पुत्र तरुण कुमार नि0- कांगडी श्यामपुर 

13. राजन पुत्र कश्मीरी सिंह नि0- कांगडी श्यामपुर 

14. राजीव लखेडा निवासी ग्राम श्यामपुर थाना श्यामपुर हरिद्वार

15. नवीन राणा निवासी ग्राम बाहरपीली थाना श्यामपुर हरिद्वार

16. संजय पुत्र जयप्रकाश नि0 गैण्डीखाता थाना श्यामपुर हरिद्वार

17. राजवीर पुत्र शीशराम निवासी ग्राम कांगडी थाना श्यामपुर हरिद्वार

18. शुभम कुमार पुत्र हेमराज निवासी ग्राम श्यामपुर हरिद्वार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here