जमीन घोटाले मे सरकार का कड़ा एक्शन, डीएम सहित नपे कई अफसर

    322
    0

    स्वरुप पुरी /सुनील पाल 

    हरिद्वार के नगर निगम मे हुआ जमीन घोटाले की परते लगातार खुलती जा रही है। यह प्रकरण पिछले कई दिनों से राज्य की सुर्खिया बना हुआ था। आज एक बार फिर राज्य सरकार ने बड़ी कारवाही कर हरिद्वार जिलाधिकारी कर्मेन्द्र सिँह को सस्पेंड कर दिया।

     

    साथ ही पूर्व नगर आयुक्त वरुण चौधरी व एसडीएम अजयवीर को भी निलंबित कर घोटालेबाजो को कठोर सन्देश दिया है।

    गौरतलब है की हरिद्वार नगर निगम द्वारा अनुउपयुक्त और सस्ती भूमि को 54 करोड़ रूपये मे खरीदा गया था, ज़ब की वास्तविक कीमत पंद्रह करोड़ के आसपास थी।

    इस भूमि को खरीदने मे शाशन द्वारा तय किए गए स्पस्ट निर्देशों को दरकिनार कर पारदर्शी प्रक्रिया को नहीं अपनाया गया था। वहीं इस प्रकरण के खुलासे के बाद हुई जांच मे प्रभारी सहायक नगर आयुक्त रविन्द्र कुमार दयाल, प्रभारी अधिशासी अभियंता आनंद सिंह मिश्रवान, कर एवं राजस्व अधीक्षक लक्ष्मीकांत भट्ट, अवर अभियंता दिनेश चंद कांडपाल को भी दोषी पाए जाने पर निलंबित किया जा चुका है।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here