स्वरुप पूरी / सुनील पाल
राज्य में हो रही बारिश से इन दिनों जन जीवन अस्त व्यस्त हो चुका है। गढ़वाल हो या फिर कुमाऊं आपदा के इस दौर मे वाहन चालको की लापरवाही यात्रियों के लिए बड़ा संकट ला रही है। ऐसा ही एक मामला आज कुमाऊं मंडल के टनकपुर मे देखने को मिला। बारिश के बाद यंहा स्तिथ कीरोड़ा नाला उफान पर था उसी दौरान एक मैक्स वाहन चालक लापरवाही बरते हुए इसे पार करने लगा, मगर तेज पानी की धारा ने वाहन को ही अपनी चपेट मे ले लिया जिससे वाहन पानी मे बहने लगा और उसमे सवार सभी लोग भी वाहन से बाहर गिर कर पानी के तेज बहाव मे बहने लगे।
जाँबाज़ एसडीआरीफ व पुलिस के जवानो ने बचाई कई यात्रियों की जान, दो की तलाश जारी
लापरवाही से इस नाले को पार कर रहे मैक्स वाहन में नौ लोग सवार थे सूचना मिलते ही एसडीआरएफ व पुलिस के जवानो ने मोर्चा संभाल अभियान शुरू कर दिया। सूचना मिलने पर सात लोगो को पानी से बाहर निकला गया जिनमे से एक महिला की मौत हो गई और चार लोगो को घायल अवस्था मे जिला चिकत्सालय मे उपचार हेतु भर्ती कराया गया। वंही दो लोग अभी भी लापता है, जिनकी तलाश जारी है।