हरिद्वार – बीते 22 जुलाई से शुरू हुई कांवड़ यात्रा का आज आखिरी दिन था। हरिद्वार की हर गली भोलो से पटी हुई थी। वन्ही हरिद्वार लक्सर मार्ग पर AS properties और विवेकानंद इंक्लेव कालोनी की समस्त महिलाओं ने मिलकर इस बार भी शिवभक्तों के लिए निशुल्क विशाल भंडारे का आयोजन किया ।
इस दौरान हजारों शिवभक्तों ने भंडारे में प्रशाद ग्रहण किया। हर साल की भांति इस साल भी संजय सिंह चौहान, लोकेश पाल पार्षद राजा गार्डन ने शिवभक्तों को कड़ी चावल आलू पूरी का प्रसाद खिलाया । मुख्य रूप से विवेकानंद एनक्लेव कॉलोनी की महिला मंडल की मुख्य लीडर अंकिता जी के द्वारा संपूर्ण महिलाओं के सहयोग से प्रसाद वितरण किया गया। हर वर्ष की तरह इस बार भी महिलाओं में भंडारे को लेकर विशेष उत्साह देखा गया। टीम में अनुबाला, मुकुल , मीना, सुषमा, मीनू, मोना, सुषमा , अनु, सीमा , मीनू मिश्रा,उषा , कोमल , मोनिका, आदि रहे।