पिंजरे में कैद आदमखोर, ग्रामीणों ने ली राहत के सांस 13 लोगों को बनाया था निवाला

    6859
    0

    स्वरूप पुरी/सुनील पाल

    बीते कुछ समय से उत्तर प्रदेश में आतंक का पर्याय बना नरभक्षी गुलदार आखिरकार वन महकमे के शिकंजे में फंस गया। उत्तराखंड की सीमा से सटे बिजनौर जिले में पिछले कुछ समय से नरभक्षी का आतंक बना हुआ था । शाम ढलते ही लोग अपने घरों में कैद हो जा रहे थे। समय-समय पर इसने 13 लोगों को अपना निवाला बना दिया था । तमाम प्रयासों के बावजूद भी वन के लिए यह नरभक्षी गुलदार एक चुनौती बना हुआ था। बिजनौर वन महकमे की टीम द्वारा कई स्थानों पर इसको कैद करने के लिए पिंजरे भी लगाए गए थे, मगर यह शातिर गुलदार पिंजरे में कैद ना होकर एक के बाद एक लोगों को अपना निवाला बना रहा था। मगर आखिरकार कब तक। कल देर रात रेहड़ क्षेत्र के सादिकपुर में लगाए गए एक पिंजरे में यह नरभक्षी कैद हो ही गया । इसके पिंजरे में कैद होने की सूचना, जैसे ही लोगों को मिली, लोगों का हुजूम इसे देखने के लिए मौके पर जुट गया। वन महकमे की टीम ने इसको मौके से रेस्क्यू कर लिया है। अब डॉक्टरों द्वारा इसके परीक्षण के बाद यह आदमखोर क्यों बना इन कारणों का पता लग सकेगा।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here