देर शाम हुए कई आईएफएस अधिकारियों के ट्रांसफर, रंजन मिश्रा बने चीफ वाइल्ड लाइफ वार्डन, डॉ कोको रोसे को दी राजाजी की जिम्मेदारी

    394
    0

    स्वरुप पुरी /सुनील पाल 

    राज्य के वन महकमे मे देर शाम कई अधिकारियों के ट्रांसफर कर दिए गए है। इन ट्रांसफरो मे सबसे ज्यादा चर्चित नाम चीफ वाइड लाइफ वार्डन समीर सिन्हा का रहा है । उन्हें इस महत्वपूर्ण पद से हटा कर रंजन मिश्रा को इस पद पर तैनाती दी गयी है।

    वंही बीते कुछ समय पूर्व राजाजी टाइगर रिजर्व मे तैनात किए गए राहुल कुमार से जुडा मामला जम कर उछला था। जिसके बाद उन्होंने राजाजी के निदेशक पद पर न रहने की इच्छा जाहिर की थी। उनके हटने के बाद राजाजी टाइगर रिजर्व बिना निदेशक के ही चल रहा था।

    अब इसकी जिम्मेदारी डॉ कोको रोसे को दी गयी है। उम्मीद है की अब एक बार फिर राजाजी टाइगर रिजर्व के दिन बहुरेंगे। वंही मनोज चन्द्रन को नमामी गंगे मे परियोजना निदेशक की जिम्मेदारी दी गई है।

    लिस्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें —

    Transfer & Posting Order dated 24-09-2024_0001

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here