Home उत्तराखंड वाइल्ड लाइफ वीक के तहत कई रेंजो ने चलाया सफाई अभियान, स्थानीय...

वाइल्ड लाइफ वीक के तहत कई रेंजो ने चलाया सफाई अभियान, स्थानीय लोगो व छात्र छात्राओं ने स्वछता मिशन को सफल बनाने का लिया संकल्प

291
0

स्वरुप पुरी /सुनील पाल 

राज्य मे इन दिनों वाइल्ड लाइफ वीक मनाया जा रहा है। एक से सात अक्टूबर तक प्रदेश मे मौजूद सभी वन प्रभागो व टाइगर रिजर्व मे इस दौरान विविध कार्यक्रम आयोजित किए जा रहें है । राजाजी टाइगर रिजर्व की मोतीचूर रेंज ने पार्क के आसपास सफाई अभियान चला कर लोगो को स्वछता के प्रति जागरूक किया। वन कर्मियों की विभिन्न टीमों ने रेंज अधिकारी महेश सेमवाल के नेतृत्व मे मोतीचूर गेट, डांडा छेत्र, सत्यनारायण कैम्पस व रायवाला मे स्वछता अभियान चलाया। वंही एक दिन पूर्व मोटर साइकल रैली के माध्यम से लोगो को वन्यजीव संरक्षण व संवर्धन की जानकारी भी दी।

झिलमिल झील कंजर्वेशन रिजर्व मे जुटी बच्चो की टीम ने रैली के माध्यम से किया लोगो को जागरूक

यूपी बॉर्डर से लगी चिड़ियापुर रेंज मे भी वाइल्ड लाइफ वीक की धूम है। हर रोज रेंज स्तर पर विविध कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। रेंज अधिकारी हरीश गैरोला के नेतृत्व मे झिलमिल झील रसीयाबड़ कैम्पस मे स्कूली छात्र छात्राओं व स्थानीय लोगो ने स्वछता मिशन को सफल बनाने का संकल्प लिया, इस अवसर पर वन छेत्रो से सटे इलाको मे साफ सफाई भी करवाई गयी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here