Home उत्तराखंड सोनार कोठी जा रहे श्रद्धालुओ को राजाजी प्रसाशन ने रोक, प्रतिबंधित क्षेत्र...

सोनार कोठी जा रहे श्रद्धालुओ को राजाजी प्रसाशन ने रोक, प्रतिबंधित क्षेत्र में पूजा अर्चना को लेकर हर वर्ष होती है नोकझोक

208
0

स्वरूप पूरी/सुनील पाल

हरिद्वार – नवरात्रों का पर्व शुरू हो चुका है ।हरिद्वार को सिद्ध पीठ वह शक्तिपीठों की भूमि भी कहा जाता है । वही नवरात्रों के दौरान पिछले कई वर्षों से कुछ श्रद्धालु पूजा अर्चना के नाम पर राजाजी टाइगर रिजर्व के मायापुर ब्लॉक के प्रतिबंधित क्षेत्र में जाने का प्रयास करते हैं मगर हर वर्ष उन्हें इसकी इजाजत ना देते हुए रोक दिया जाता है। आज भी नवरात्रों के पहले दिन चामुंडा देवी उत्थान समिति के कुछ सदस्य राजाजी टाइगर रिजर्व की हरिद्वार रेंज में स्थित सुनार कोठी में जाने का प्रयास कर रहे थे। मगर राजाजी टाइगर रिजर्व प्रशासन, पुलिस प्रशासन व पीएसी के जवानों की मौजूदगी में, उनका यह प्रयास सफल न हो सका। इसको लेकर हर वर्ष की तरह इस बार भी श्रद्धालुओं व वनकर्मियों के बीच नोंकझोंक होती रही, मगर पार्क प्रशासन द्वारा उन्हें समझा बुझाकर उन्हें प्रतिबंधित क्षेत्र में जाने से रोक दिया गया।

वहीं हरिद्वार रेंज के वन क्षेत्राधिकार “महेश सेमवाल” का कहना है कि इस क्षेत्र में पूर्व से ही प्रतिबंध लगा हुआ है। फिर भी लोग सोनार कोठी में पूजा अर्चना को जाने को लेकर प्रयास करते हैं, मगर वन कानून का पालन सभी को करना होता है। पूर्व से ही इस क्षेत्र में राजाजी टाइगर रिजर्व द्वारा प्रतिबंध लगाया गया है । वहीं वर्तमान में भी पार्क निदेशक “साकेत बडोला” द्वारा सख्त निर्देश दिए गए थे। जिसका आज अनुपालन किया गया है। दोनों पक्षों द्वारा आपसी विचार विमर्श के बाद श्रद्धालुओं को चामुंडा देवी कलश ले जाने से रोका गया। इसके बाद इन श्रद्धालुओं द्वारा विधिवत बिलकेश्वर महादेव मंदिर में जलाभिषेक किया गया । वहीं इसके साथ ही इस क्षेत्र में यह एक नई परंपरा की शुरुआत हुई है । अब हर वर्ष जो भी श्रद्धालु यहां आएगे वे बिलकेश्वर महादेव में जाकर जलाभिषेक करेंगे। इसके साथ ही इस क्षेत्र में इन श्रद्धालुओं द्वारा वन क्षेत्र में बनाई गई अवैध संरचना को भी हटा दिया गया है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here