स्वरुप पुरी /सुनील पाल
हरिद्वार वन प्रभाग के वन कर्मी इन दिनों एक नई मुसीबत का सामना कर रहे है। मामला हरिद्वार वन प्रभाग की हरिद्वार रेंज से जुडा हुआ है। पिछले कई वर्षो से यंहा के जगजीतपुर , बिशनपुर क्षेत्र के ग्रामीण गजराजो की नियमित दस्तक से परेशान है। वन महकमे की कई टीम लगातार छेत्र मे मॉनिटरिंग करती रहती है। गजराज भी आबादी मे घुसने के बाद शांति से वन छेत्र की और रुख कर लेते है। मगर अब हालात कभी भी बदल सकते है। इसके पीछे सोसल मीडिया को प्रमुख वजह माना जा रहा है।
शराबीयों व रीलबाजो के कारण घट सकती है घटना, उपजिलाधिकारी को पत्र लिख कार्यवाही की करी मांग
जगजीतपुर छेत्र मे इन दिनों लगातार जंगली गजराजो की दस्तक बनी हुई है। कभी यह छेत्र जंगली गजराजो के कोरिडोर के रूप मे विख्यात था। मगर अब यह छेत्र अपनी कालोनीयों के लिए जाना जाता है। मगर जंगली गजराज अब भी यंहा धमकते है। आबादी मे इनके आते ही शोर मच जाता है। छेत्र मे मौजूद शराब के ठेके व स्थानीय शरारती तत्व रील बनाने व सेल्फी लेने के लिए इन्हे तंग करने लगते है। कई बार तो लोग बहुत ही करीब पंहुच जाते है। जिसके चलते कभी भी कोई बड़ी घटना घट सकती है। इस समस्या को देखते हुए वन महकमे ने उपजिलाधिकारी को पत्र लिख रीलबाजो, शराबीयो के खिलाफ कठोर कार्यवाही की मांग की है।
“जगजीतपुर छेत्र मे गजराजो की दस्तक लगातार बनी हुई है, कई टीमों को मौक़े पर तैनात कर लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है, वहीं इस सम्बन्ध मे उपजिलाधिकारी को पत्र लिख, अवरोध पैदा करने वालों, पर भी कठोर कार्यवाही की मांग की गयी है।”
शैलेन्द्र नेगी, रेंज अधिकारी हरिद्वार रेंज।