Home उत्तराखंड बारिश बनी कहर कहीं बही कार, तो कहीं कांवड़ियों का ...

बारिश बनी कहर कहीं बही कार, तो कहीं कांवड़ियों का ट्रक

52035
0

स्वरूप पुरी/ सुनील पाल

प्रदेश में आज हुई बारिश ने जनजीवन अस्तव्यस्त कर दिया। नैनीताल जिले में तेज बारिश का कहर लगातार जारी है । जिले में कालाढूंगी के मेथीशाह नाले में पानी के तेज बहाव में एक कार बह गई । इस घटना में कार सवार दो युवक बाल बाल बच गए । जिससे एक बड़ा हादसा होने से टल गया। वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि कार किस तरह देखते ही देखते नाले में बह गई । गनीमत रही की उसमें सवार दोनों लोग सकुशल बच गए, बताया जा रहा है कि यह दोनों लोग कार से नाला पार कर रहे थे और उनकी कार मलबे में फंस गई जिसके बाद पहाड़ों में तेज बारिश के चलते एकाएक नाले में भारी पानी आ गया जिससे यह कार बह गई, वहीं सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची जिसके बाद नाले से ट्रैफिक को बंद कर दिया गया है।

कांवड़ यात्रा में बारिश बनी आफत, खड़खड़ी सूखी नदी में बहा ट्रक 

वहीं बुधवार देर शाम हुई बारिश हरिद्वार में भी आफत लेकर लायी। गौरतलब है कि हरिद्वार में कांवड़ यात्रा इन दिनो अपने चरम पर है। देर शाम हुई मूसलाधार बारिश से एक बार फिर खड़खड़ी स्तिथ सूखी नदी उफना गयी। पानी का बहाव इतनी तेज था कि उसमें कांवड़ियों का एक ट्रक बह गया। गौरतलब है कि कुछ दिनों पूर्व इसी नदी में आई बाढ़ के कारण कई वाहन बह गए थे। मगर आज पुलिस के जवानों की मुस्तैदी के कारण एक बड़ा हादसा टल गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here