Home उत्तराखंड जहरीले सांप व अजगर बन रहे वन महकमे के लिए चुनौती, लोगो...

जहरीले सांप व अजगर बन रहे वन महकमे के लिए चुनौती, लोगो से करी सावधान रहने की अपील

911
0

स्वरूप पुरी/सुनील पाल

राज्य में मानसून सीजन अब समाप्ति की ओर है। ऐसे में मौसम का सर्द व गर्म मिजाज संकट का सबब बन रहा है। वन क्षेत्रों से सटे आबादी वाले कई स्थानों पर सरीसृप वर्ग की कई प्रजातियां निकल रही है। अजगर व सांपो के आये दिन किसी भी समय निकलने के कारण वन महकमे को इन्हें रेस्क्यू करना संकट बन रहा है।

ऐसा ही एक मामला आज राजाजी टाइगर रिजर्व की मोतीचूर रेंज से सटे गोहरिमाफी क्षेत्र में देखने को मिला। अजगर की सूचना पर जब वनकर्मी मौके पर पँहुचे, तो यह अजगर नही बल्कि अजगर की तरह दिखने वाला रसेल वाइपर निकला। यह एक खतरनाक जहरीला साँप होता है। यंहा रहने वाले पुरुषोत्तम रतूड़ी के धान के खेत मे यह मौजूद था। रायवाला सेक्सन इंचार्ज आरती पंत व हरेंद्र राणा ने कड़ी मशक्क़त के बाद इसे रेस्क्यू किया।

“मानसून का सीजन समाप्ति की ओर है, ऐसे में उमस भरी गर्मी के चलते कई स्थानों पर खतरनाक प्रजाति के सांप व अजगर निकल रहे है, इसको लेकर हमारे द्वारा क्विक रिस्पांस टीम का गठन किया गया है, जो किसी भी सूचना पर मौके पर पहुँच रेस्क्यू अभियान चलाती है।”

महेश सेमवाल,वनक्षेत्राधिकारी, मोतीचूर रेंज राजाजी।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here