हल्द्वानी में अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई करने पर लोग भड़क गए। हालात इतने बिगड़े कि भीड़ ने पुलिस पर ही हमला शुरू कर दिया। भीड़ में मौजूद महिलाओं ने भी पथराव किया। इसके बाद देर शाम पुलिस की गाड़ियां भी फूंक दीं। नौबत यहां तक आई कि पूरे शहर में तनाव फैल गया । पूरे बवाल में 100 से ज्यादा पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। मामले पर सीएम धामी ने कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही दंगाइयों को देखते ही गोली मारने का आदेश भी दिया गया है। साथ ही हल्द्वानी में कर्फ्यू भी लगा दिया गया है।
दिन में हटाया था अतिक्रमणह
ल्द्वानी के थाना बनभूलपुरा क्षेत्र के अंतर्गत मलिक के बगीचे में अवैध मदरसे एवं नमाज स्थल को आज नगर निगम की टीम ने जेसीबी मशीन लगाकर ध्वस्त कर दिया है। नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय, सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह, एसडीएम परितोष वर्मा समेत नगर निगम की बड़ी संख्या में टीम मौजूद रही।
जहां पर अवैध मदरसे एवं नमाज स्थल को जेसीबी लगाकर ध्वस्त किया गया, कोई किसी कार्रवाई के दौरान मलिक के बगीचे के आसपास के रहने वाले तमाम अराजक तत्वों ने पुलिस प्रशासन और पत्रकारों के ऊपर जमकर पथराव किया है जिसमें कई पुलिसकर्मी और पत्रकार घायल हुए हैं जिसके बाद पुलिस ने अराजक तत्वों से बल पूर्वक कार्यवाई की पुलिस ने आसु गैस भी छोड़े, इस दौरान एसएसपी नैनीताल प्रह्लाद मीणा, थाना बनभूलपुरा एसओ नीरज भाकुनी,एसओ मुखानी एसओ प्रमोद पाठक,कालाढूंगी एसओ नंदन सिंह रावत,समेत भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात रही। नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय ने बताया अवैध मदरसे से एवं नमाज वाले जगह पूरी तरह अवैध है। जिसके पास एक तीन एकड़ जमीन पर नगर निगम ने कब्जा पूर्व में ले लिया था, लेकिन अवैध मदरसे एवं नमाज स्थल को सील कर दिया था और अब इसे आज ध्वस्त कर दिया गया है कार्रवाई के दौरान पथराव करने वाले अराजक तत्वों को चिन्हित किया जा रहा है और उनकी गिरफ्तारी की जा रही है ।