स्वरुप पुरी /सुनील पाल
धर्म व अध्यात्म की नगरी मे एक वाक्या इन दिनों चर्चा मे बना हुआ है। चर्चा है की साइबर क्राइम को अंजाम देने वाले अपराधी अब राजनैतिक लोगो को भी नहीं बक्श रहे है। मामला हरिद्वार के भाजपा के पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतिशवरानंद से जुडा हुआ है।
स्वामी के नाम पर एक फर्जी आईडी बना कर साइबर अपराधीयो ने मंगलवार देर शाम लोगो को अलग अलग नंबर से वाट्सअप मेसेज किए है। इन मेसेज मे लोगो से पैसो की मांग की गयी है। हरिद्वार मे कई लोगो को इन अपराधीयो द्वारा मेसेज किए गए। देर शाम तक यह मामला चर्चा मे बना रहा की आखिर पूर्व मंत्री को ऐसी क्या जरूरत पड़ गयी। वंही ज़ब मामला पूर्व कैबिनेट मंत्री के संज्ञान मे आया तो हलचल मच गयी।
“मुझे देर शाम कई लोगो के फोन आये, जिनके द्वारा बतया गया की मेरे नाम से कोई रुपयों की मदद मांग रहा है, जबकि मोबाईल नंबर मेरा नहीं है लेकिन उसमे लगी डीपी मेरी है, पूरे मामले को लेकर मुकदमा दर्ज कराया जायेगा, साथ ही सभी से मेरा आग्रह है की कोई भी इन अपराधियों के बहकावे मे ना आये।“
स्वामी यतिशवरानंद, पूर्व कैबिनेट मंत्री।