स्वरूप पुरी/सुनील पाल
हरिद्वार – हरिद्वार देहरादून की सीमा से सटे हरिपुर कला कस्बे में कल देर शाम से ही दो सपों की आपसी अठखेलियां का वीडियो चर्चा में बना हुआ है मामला हरिपुर कला के आनंद उत्सव के पास स्थित एक कॉलोनी का बताया जा रहा है। कल देर शाम दो सांप कॉलोनी की सड़क पर अठखेलियां करते हुए नजर आए काफी देर तक इस नजारे को लोग देखते रहे कई लोगों ने मौके पर ही इसका वीडियो भी बनाया वही कुछ देर अठखेलियां करने के बाद यह जंगल में चले गए।
भारी बारिश व जलभराव के चलते निकल रहे हैं सरीसृप
गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश होने के कारण कई स्थानों पर जल भरा हुआ है अगर हम अकेले हरिपुर कला की बात करें तो बीते 3 दिनों के भीतर सांपों की निकलने की घटनाओं में इजाफा हुआ है दो दिन पूर्व आसाराम बापू आश्रम के निकट एक घर में सांप निकल गया था जिसे राजाजी टाइगर रिजर्व की टीम ने मौके से रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा था वही गीता कुटीर के पास भी एक अजगर सांप ने काफी देर तक लोगों की नींद उड़ा कर रखी बरसात के मौसम में सतर्कता बेहद जरूरी है राजाजी टाइगर रिजर्व से लगे होने के कारण यहां पर अक्सर ही सरीसृप निकल आते हैं जिसको लोगों द्वारा वन महकमे के सहयोग से रेस्क्यू कर जंगलों में छोड़ दिया जाता है।
“बारिश का मौसम है जिसके चलते बीते कुछ दिनों में कई स्थानों पर साँप व अजगर निकल रहे है, पार्क महकमे के सहयोग से तत्काल इन्हें रेस्क्यू कर रहे है सभी लोगो से सावधानी बरतने की अपील की जाती है।”
धर्मेंद्र मोहन, अध्यक्ष, ईडीसी हरिपुर कला
“बरसात में इस तरह की घटनाएं बढ़ जाती है, इसको लेकर हमारे द्वारा रैपिड रेस्पॉन्स टीम का गठन किया गया है, सूचना मिलते ही एक्सपर्ट वन कर्मी सांपो व अजगरों को रेस्क्यू करते है, वन्ही सभी लोगो से भी सावधानी बरतने की अपील की जा रही है। “
रविन्द्र पुंडीर, वार्डन राजाजी टाइगर रिजर्व।