Home उत्तराखंड वन्यजीव तस्कर आफ़ताब का सहयोगी राजस्थान से हुआ गिरफ्तार, मॉनिटर लिज़ार्ड...

वन्यजीव तस्कर आफ़ताब का सहयोगी राजस्थान से हुआ गिरफ्तार, मॉनिटर लिज़ार्ड के अंगों की करता था तस्करी

493
0

स्वरुप पुरी /सुनील पाल 

हरिद्वार वन प्रभाग की टीम ने वन्यजीव तस्करी मे शामिल एक और वन्यजीव तस्कर को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। बीते दिनों दिल्ली स्थित वाइल्ड लाइफ क्राइम कण्ट्रोल ब्यूरो द्वारा हरिद्वार वन प्रभाग मे वन्यजीव तस्करो से सम्बंधित इनपुट दिए गए थे। इस सूचना के बाद हरिद्वार एसडीओ संदीपा शर्मा के नेतृत्व मे कई टीमों का गठन कर सर्च अभियान चलाया गया था। लगातार कॉम्बिग व संदिग्ध लोगो से पूछताछ के बाद अंतरराजिय वन तस्कार आफ़ताब के रूप मे सफलता मिली थी।

बहुमूल्य मॉनिटर लिज़ार्ड के 285 नगो के साथ गिरफ्तार तस्कर आफ़ताब की सूचना पर मिली दूसरी सफलता, भीलवाड़ा से गिरफ्तार हुआ दूसरा वन्यजीव तस्कर 

यूपी के रामपुर निवासी आफताब हरकी पौड़ी के निकट रह कर वन्यजीवो के बहुमूल्य अंगों की तस्करी कर रहा था। उसे यह माल राजस्थान से सप्लाई किया जाता था. आफताब से मिली सूचना पर हरिद्वार रेंज की टीम राजस्थान के शाहपुर से दीपक गारू नाम के वन्यजीव तस्कर को गिरफ्तार किया है। दीपक मॉनिटर लिज़ार्ड के अंगों को पार्सल द्वारा आफताब को भेजता था. दीपक के खिलाफ वन्य जीव अधीनयम की धारा 9,39,50,51 के तहत कार्यवाही कर जेल भेज दिया गया।

“आफ़ताब से मिले इनपुट के बाद हमने भीलवाड़ा वन प्रभाग से सहयोग लिया, भील वाड़ा की जहाजपुर रेंज के वंनकर्मियों के साथ मिल कर हमने दीपक गारू को दबोच कर इस नेटवर्क का पर्दाफाश किया है। “

संदीपा शर्मा, एसडीओ हरिद्वार वन प्रभाग।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here